नई दिल्ली: मुंबई और हरियाणा में कोरोना को लेकर अफवाह फ़ैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज की गई है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में कल एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया तो गाजियाबाद में भी एक एफआईआर दर्ज की गई है। गाजियाबाद में दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्डा के खिलाफ थाना कविनगर में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उनके ऊपर अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मुकदमा दर्ज करवाने वाले शख्स का नाम अश्विनी उपाध्याय है।
दिल्ली में लॉकडाउन की ज्यादा धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। हाल में आनंद बिहार बस अड्डे और दो दिन पहले ओखला में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वाली वीडियो वायरल हुआ। ओखला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र का ये वीडियो देख पुलिस जब मौके पर पहुँची तो स्थानीय लोग पुलिस से ही उलझ गए। हाल में कई मस्जिदों में भीड़ द्वारा नमाज बंद करवा दी गई तो कई मस्जिदों में अब भी जारी है। अब दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है कि लोकनायक अस्पताल में कल देर रात डीटीसी बस में लाकर लगभग 50 से 70 संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। एक डॉक्टर ने बताया कि निजामुद्दीन की किसी मस्जिद में यह लोग रुके हुए थे। ये सभी जमात के लिए आए हुए थे। इसमें से कई लोग सऊदी अरब आदि देशों से आए थे। पुलिस इन्हें सबसे पहले आरएमएल अस्पताल लेकर गई थी लेकिन आरएमएल में सीट फूल होने के कारण इन्हें लोकनायक अस्पताल भेज दिया गया। हाल में पटना की एक मस्जिद में भी कई लोग छिपे थे। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया था तब पुलिस उन्हें वहां से ले गई थी।
Post A Comment:
0 comments: