नई दिल्ली: कोरोना की खौफ अंडरवर्ल्ड में भी है और मुंबई के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों रंगदारी का एक भी मामला सामने नहीं आया है। दो हफ्ते पहले तमाम व्यापारी शिकायत करते थे कि अंडरवर्ल्ड के लोग उन्हें फोन कर रंगदारी मांगते हैं। मुंबई ही नहीं देश के तमाम राज्यों में बड़े-बड़े बदमाश लोगों से फिरौती मांगते थे लेकिन फिलहाल ऐसे मामले नहीं आ रहे हैं।
तमाम बड़े बदमाश जेलों में बैठकर बड़े लोगों से फिरौती मांगते थे और उन्हें धमकाने के लिए उनके घरों के बाहर अपने गुर्गों से फायरिंग भी करवाते थे लेकिन लॉकडाउन के बाद उनके गुर्गे सड़क पर नहीं चल सकते हैं न ही कोई लेन-देन करने कहीं जा सकते हैं इसलिए शायद अब बदमाश भी किसी से फिरौती नहीं मांग रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: