नई दिल्ली: कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार आज कई सरकारी दफ्तर बंद कर सकती है। दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल आज एलजी से बैठक के बाद ये घोषणा कर सकते हैं। सरकार अपनी उन सेवाओं को बंद करने का विचार कर रही रही है, जिनसे बड़े पैमाने पर आम लोग प्रभावित नहीं होंगे। इसमें परिवहन विभाग का एमएलओ दफ्तर, आबकारी विभाग के दफ्तर, राजस्व विभाग, रजिस्ट्रार दफ्तर समेत करीब 86 दूसरे कार्यालय शामिल हैं।
हरियाणा सरकार ने कोरोना को लेकर कल पहली से 12वीं कक्षा तक की वार्षिक एवं मूल्यांकन परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी थी । पहली से 8वीं की परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू हो रही थीं। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि अब अगले आदेशों तक बोर्ड की सभी परीक्षाएं नहीं होंगी। आगामी परीक्षा कार्यक्रम पहली अप्रैल को स्थिति की समीक्षा के बाद जारी होगा। प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद कर दिए गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: