नई दिल्ली: कल जनता कर्फ्यू के बाद आज सुबह लोग पहले की तरह सडकों पर उतरे और लोगों को लॉकडाउन का मतलब पता नहीं था। अब फिर सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा है। जनता को सड़कों पर देख लोग बड़े सवाल उठा रहे थे। जानकारी मिल रही है कि लकडाउन फेल होते देख पीएम नरेंद्र मोदी नाराज हुए थे और उन्होंने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कहा कि इसे सफल बनाएं साथ में उन्होंने एक ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की।
अब जानकारी मिल रही है कि जिन जिलों को लकडाउन घोषित किया गया है वहां की पुलिस सड़को पर है और सड़कें बंद करवाई जा रहीं हैं। जो लोग अपने निजी वाहन से दूसरे इलाकों या दूसरे शहरों में जा रहे थे उन्हें वापस लौटाया जा रहा है। तमाम दुकानें बंद करवा दी गईं हैं।
@SurensinghNBT #Gurugram: लॉक डाउन के बाद दिल्ली की ओर जा रहे सैकड़ों वाहनों को दिल्ली बॉर्डर और शंकर चौक पर रोका गया। good job @TrafficGGM @gurgaonpolice @NBTDilli @SudhirMisraNBT @DC_Gurugram @NHAI_Official #Covid_19india pic.twitter.com/rTvH7ZDemv— Surender Singh (@SurensinghNBT) March 23, 2020
Post A Comment:
0 comments: