नई दिल्ली: सीएम अरविन्द केजरीवाल की अपील के बाद भी दिल्ली के मजदूरों पर कोई खास असर नहीं पड़ा और पलायन जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस मजदूरों को वापस लौटा रही है जिस कारण दिल्ली के गाजीपुर बार्डर के पास कई हजार मजदूर इकठ्ठा हैं। मजदूर फिलहाल वापस भी नहीं लौट रहे हैं। अब भी उन्हें उम्मीद है कि उन्हें उनके घर जाने दिया जायेगा। इनमे अधिकतर पैदल ही अपने गांव जा रहे हैं। लॉकडाउन और धारा 144 फिर भी इतने लोग एक जगह इकठ्ठा हैं जिस वजह से कोरोना संक्रमण का भी खतरा है।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह लोग को वह पर ही रुकने की व्यवस्था करनी चाहिए। अगर इनकी वजह से गाँव मे कोरोना फेल गया तो बहोत दिक्कत हो जाएगी। इस तरह से लोकडाउन का कोई मतलब नही रहेगा । इनकी वजह से कई हजारो लोगो को इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाएगा ..यहाँ तक कि उनके घर वालो को खतरे में डाल देंगे...
ये लोग गांव-गांव Corona पहुंचा कर ही मानेंगे ।इन्हें अगर अभी न रोका गया तो गांव-गांव तबाही का ऐसा मंजर फैलेगा जिसकी कल्पना करना भी भयावह है।— Tabaki (@Tabaki10) March 28, 2020
Post A Comment:
0 comments: