नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश के अबतक 14 जिलों में कुल 112 केस सामने आ चुके हैं। केंद्र सरकार की ओर कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं, इसके अलावा एक दर्जन से अधिक राज्यों ने अपने यहां सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज को बंद कर दिया है।
हरियाणा में भी आगामी 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, स्कूल (परीक्षाओं को छोड़कर), जिम, स्विमिंग पूल, नाइट क्लब बंद रहेंगे। इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गृह मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट कर ये जानकारी दी है।
प्रदेश में आगामी 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, स्कूल (परीक्षाओं को छोड़कर), जिम, स्विमिंग पूल, नाइट क्लब बंद रहेंगे। इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) March 16, 2020
Post A Comment:
0 comments: