नई दिल्ली: पूरे में कोरोना की दहशत है। दिल्ली हाईकोर्ट में अब 31 मार्च तक ख़ास मामलों की ही सुनवाई होगी। कई राज्यों में इसे महामारी घोषित किया गया तो हाल में केंद्र सरकार ने इसे आपदा घोषित किया था। अब स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के सभी स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल्स आदि 31 मार्च तक बंद किए जाएं। कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट हो, इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल भी कम हो।
कोरोना की बात करें तो देश भर में अब तक कुल 120 मामले सामने आये हैं। 31 मार्च तक सावधानी बरतने के खास निर्देश दिए गए हैं। चीन और इटली में इस बीमारी ने तांडव मचाया है। चीन में कई हजार मौतें हो चुकी हैं तो एक दिन में रिकॉर्ड 368 लोगों के मौत की खबर है।
Post A Comment:
0 comments: