नई दिल्ली: आने वाले लगभग दो हफ्ते का समय देश पर भारी पड़ने लगा है। हाल में शेयर बाजार में बीस लाख करोड़ से ज्यादा डूब चुका है। आगे भी बड़ी गिरावट संभव है। कोरोना से देश में अब हाहाकार मचने लगा है। स्कूल कॉलेज बंद होने से छात्र परेशान हैं। इन दिनों में अब कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा जिसमे हजारों लोग पहुँचते थे। ऐसे आयोजनों के बंद होने से भी कइयों का नुक्सान होगा, सिनेमा हाल मॉल्स बंद होने से भी देश के सिनेमा हाल और मॉल्स मालिकों का बड़ा नुक्सान होगा। उन मंदिरों में भी अब भीड़ नहीं पहुँच रही है जहाँ रोजाना हजारों लोग पहुँचते थे । जान है तो जहान है।
भारत सरकार ने कोरोना से निपटने की जो तैयारी की है ऐसा किसी भी देश में नहीं देखा गया। देश में अभी 120 के आस-पास कोरोना के मामले सामने आये हैं और दो तीन लोगों की ही मौत हुई है जबकि दर्जनों लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं।
देश में कई दशकों में पहली बार किसी वायरस ने इतना हड़कंप मचाया है। सावधानी बरतने की जरूरत है। ताजा जानकारी के मुताबिक़ हरियाणा के गुरुग्राम में शीतला माता प्रांगण में आयोजित चैत्र मेले को बंद किया गया है। गुरुग्राम के जिला अधिकारी ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अपने स्थानों पर वापिस चले जाएं। आगामी आदेशों तक यह प्रतिबन्ध जारी रहेगा।
Post A Comment:
0 comments: