चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल राज्य में कोरोना वायरस से लडने के लिए ‘‘हरियाणा कोविड रिलिफ फण्ड’’ के स्थापना की घोषणा की थी जिसमे अब प्रदेश के लोग अपना योगदान देने लगे हैं। फरीदाबाद के लोग भी इस फंड में अपना योगदान दे रहे हैं। पूर्व केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने एक लाख रूपये की सहयोग राशि इस फंड में दी है जिसकी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट कर दी है।
हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड' शुरू करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।इस मुहिम में मैं 1 लाख रुपये की सहयोग राशि देता हूं।@narendramodi @JPNadda @aniljaindr @BJP4Haryana @BJP4India @AmitShah #IndiaFightsCorona #CovidRelief #COVID19— Vipul Goel (@VipulGoelBJP) March 23, 2020
आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में कोरोना वायरस से लडने व निम्न आय वर्ग लोगों के लिए लगभग 1200 करोड़ रूपए प्रति माह की वित्तीय पैकेज की घोषणाएं की हैं जिसके तहत मजदूरों, रिक्शा चालकों, रेहडी वालों, स्ट्रीट वेंडर दैनिक वेतन भोगी सहित निर्माण कार्य में लगे मजदूरों, बीपीएल परिवारों को वित्तीय सहायता सीधी जाएगी ताकि इस प्रकार के वर्ग के लोगों को लॉकडाउन के दौरान दिन-प्रतिदिन की आवश्यकता की चीजों के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
Post A Comment:
0 comments: