नई दिल्ली: कोरोना अब चंडीगढ़ भी पहुँच गया है। देश के 16 राज्यों में अब कोरोना के 171 मरीज हो गए हैं। चंडीगढ़ में 23साल की एक महिला का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसने UK की यात्रा की थी। कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को सम्बोधित करेंगे वहीं अब कैश से भी कोरोना फैलने की बाद सामने आ रही है।
वित्त मंत्रालय की तरफ से कल नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि कैश वायरस के फैलने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हो सकता है। इसमें बैंकों को सुझाव दिया गया है कि वो मीडिया, सोशल मीडिया, ईमेल और एसएमएस जैसे माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का अभियान छेड़ें। मंत्रालय ने कहा कि बैंकों को बताना चाहिए कि मौजूदा हालात में डिजिटल पेमेंट्स के स्वास्थ्य की दृष्टि से क्या फायदे हो सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: