नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी जारी है। अब तक देशभर में संक्रमितों की संख्या 873 हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में योगदान देने के लिए नागरिक सहायता और राहत के लिए आपातकालीन स्थिति फंड में घोषणा की। अब देश के लोग इस फंड में दान देने लगे हैं।
टाटा ट्रस्ट ने कोरोना से निपटने के लिए 500 करोड़ का ऐलान किया है। टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि इसके लिए इमर्जेंसी रिसोर्स की जल्द से जल्द आपूर्ति होनी चाहिए। महिन्द्रा ग्रुप के आनंद महिन्द्रा ने कहा कि वह एक महीने की पूरी सैलरी देंगे। अभिनेता अक्षय कुमार ने अब पीएम केयर्स फंड से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 25 करोड़ रुपये की मदद की है।
ए देश मेरे तू जीता रहे तूने शेर के बच्चे पाले हैं 🙏— Ridhima Pandey (@Being_Ridhima) March 28, 2020
Post A Comment:
0 comments: