नई दिल्ली: देश के कई राज्यों के करोड़ों शराबी आज बहुत खुश हैं। रात्रि के समय मदिरा का सेवन करने वाले कुछ शराबी दिन में भी पैक लगाकर हँसते हुए घूम रहे हैं। इसका कारण पूंछने पर कुछ शराबियों ने बताया कि टीवी चैनलों पर बताया जा रहा है कि एक पैक शराब पीने वालों के करीब कभी कोरोना वायरस नहीं आएगा। शराबियों का कहना है कि हमने सुना है कि ये बीमारी हजारों लोगों की जान ले चुकी है और अब अपने देश में भी आ गई है और कई जगहों पर फ़ैल चुकी है।
लोग सोशल मीडिया पर एक जाने माने चैनल का स्क्रीन शॉट पोस्ट कर रहे है लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। WHO ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइंस में अल्कोहल का जिक्र किया है, लेकिन कहीं नहीं लिखा कि शराब पीने से कोरोना वायरस ठीक होता है। गाइडलाइंस में लिखा है कि अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं और गंदा होने पर अल्कोहल बेस्ड हेंडवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्य कई बातें बताई गईं हैं लेकिन कहीं ऐसा जिक्र नहीं किया गया है कि शराब पीने से कोरोना वायरस दूर भाग सकता है।
हो सकता है स्क्रीन शॉट फेक हो और लोग कुछ लोगों द्वारा फैलाई गई अफवाह से झांसे में आ गए हों। किसी अफवाह से झांसे में न आएं। आस पास के डाक्टरों की सलाह लें। सोशल मीडिया पर लोग मजे में भी ले रहे हैं जिनका कहना है कि गुजरात और बिहार सरकार को जल्द शराबन्दी से पाबंदी हटा देनी चाहिए ताकि वहां शराब मिल सके और पीकर लोग इस वायरस से बच सकें। लोगों के बहकावे में न आएं। सोशल मीडिया पर हर बात सच ही नहीं होती। कैसे मजे ले रहे हैं लोग देखें कुछ ट्वीट
नितीश कुमार जी से अनुरोध है जब तक कोरोना वायरस वाली बीमारी खत्म नहीं हो जाती है तब तक बिहार में शराब पीना चालू करवा दें 😂 https://t.co/DQhmIBYmR7— Shahid Ansari 🇮🇳 (@Shahidbabu786) March 3, 2020
#Breaking_News #कोरोना_वायरस को देखते हुए अब तो #बिहार और #गुजरात से #शराब की पाबंदी हटा देनी चाहिए।#शराब_पियो_कोरोना_वायरस_भगाओ 🥃🥃 pic.twitter.com/woVKvBhiKi— Rajesh Bharadwaj (@camerekinazarse) March 3, 2020
बेटा कोरोना तुम ग़लत जगह आकर फँस गये हो।— Sumit Kumar (@skphotography68) March 4, 2020
उ०प्र० में भाँग, सुलफा, शराब तो तुम्हारा शुरूआती इलाज हैं।
अभी तो मौलवी, तान्त्रिक और पंडित जी भी बाकी हैं। #cronavirus #VIRUS_CORONA #Uttarpardesh pic.twitter.com/T3mp631z1Q
अब छुप कर पिने की जरूरत नहीं आप माता-पिता के साथ बैठ कर भी लगा सकते हो पैक।— NISAR ALIMUDDIN SIRIYASAR (@nisar_siriyasar) March 4, 2020
ये बात चाईना को अभी तक पता नहीं है कि शराब पीने से कोरोना का इलाज हो जायेगा। भारत में ही है इतने ज्ञानी। कुछ भी। pic.twitter.com/RPf7oac6ut
Post A Comment:
0 comments: