नई दिल्ली: कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया सहित भारत में भी अब हाहाकार बचा रखा है। आज दूसरे दिन लगातार शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। दो दिन में निवेशकों के कई लाख करोड़ डूब गए। सेंसेक्स 1564 अंकों की गिरावट के साथ के 31,214 स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी करीब 755.25 अंक लुढ़क कर के 8,834.90 स्तर पर। बाजार खुलने के चंद मिनटों में ही सेंसेक्स 3090.62 अंक टूट गया। निफ्टी 966.10 अंक यानी 10.07% टूटकर 8,624.05 के स्तर पर आ गया। इसके बाद इसे एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया।
कल सेंसेक्स में 2919 अंकों की एतिहासिक गिरावट के साथ बंद हुआ।
कोरोना वायरस से अभी देश में सिर्फ एक व्यक्ति की ही मौत हुई है लेकिन कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली में 31 मार्च तक के लिए स्कूल कालेज बंद कर दिए गए हैं तो आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक करेंगे, स्कूलों को कब तक बंद रखना है।
Post A Comment:
0 comments: