नई दिल्ली: दुनिया पर में कहर मचाने के बाद हाल में कोरोना वायरस दिल्ली पहुंचा जिसके बाद दिल्ली से होते हुए नोयडा पहुंचा और अब आगरा में भी 6 संदिग्ध मामले सामने आये हैं। नोयडा के कई स्कूल तीन मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक स्कूल के बच्चे दिल्ली में एक पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी में एक व्यक्ति कोरोना से पीड़ित था जिसके बाद नोयडा के स्कूल में हड़कंप मच गया। बच्चों की जांच करवाई गई है और स्कूल को 6 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।
कोरोना वायरस की बात करें तो दिल्ली नोयडा के बीच की एक मुख्य सड़क जाम कर ढाई महीने से बैठे लोगों को अब कोरोना वायरस से जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और सुप्रीम कोर्ट शाहीन बाग़ की सड़क खाली करवाने में नाकाम रहे। अब कोरोना ये सड़क खाली करवा सकता है। देखें लोग क्या लिख रहे हैं।
राहुल जी आपने जो शाहीन बाग में भीड़ इकटठा करवा रखी है। उन्हें पहले हटवा ले। यदि कहीं इनमें कोरोना वायरस फैल गया तो सभी के लिए दिक्कत हो जाएगी। साथ में आपका वोट बैंक भी कम हो जाएगा।— Saurabh Kant Singh (@saurabh38kant) March 3, 2020
देखते हे अब शाहीन बाग वाली भीड़ को कितनी जान प्यारी हे।— सत्यमेव जयते (@apatel1603) March 2, 2020
दिल्ली पहुंचा कोरोना, शरीर में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान
शाहीन बाग में विदेशी नागरिक भी जा रहे हैं।— k mittal (@MittalKc7) March 3, 2020
कोरोना का खतरा बढ़ा। नोएडा में भी एक कोरोना का मरीज भी पाया गया। मुस्लिम महिलाएं घर नहीं जाने के लिये विचार कर रही है।
अब तो हमारे भारत में भी कोरोना वायरस के दो मरीज आ गये हैं— Santosh kumari (@Santosh95458502) March 2, 2020
क्यों ख्वामखाह --शाहीन बाग में 144 धारा लगा रहे हो
लगे हाथ कोरोना वायरस के दोनों मरीज --शाहीन बाग में बिठा दो
******शाहीन बाग ---एकदम खाली🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
#शाहिन_बाग स्वयं खाली होने वाला है, 👏👏— Red Hawk (@RedHawk9999) March 3, 2020
ये सलाफी-वहाबी देशद्रोही जेहादने कोरोना वायरस के डर से खुद ही भागने वाली है 🤣 cc @republic @ZeeNews @NewsX @ndtv @SureshChavhanke
Post A Comment:
0 comments: