नई दिल्ली: देश में कोरोना को लेकर बड़ी जंग लड़ी जा रही है लेकिन जनता की लापरवाही से सरकारें परेशान हैं। जनता अब भी इस महामारी में हल्के में ले रही है और सड़कों पर लोग बेधड़क घूम रहे हैं। हर गली कूचे में पुलिस पहुँच नहीं सकती क्यू कि पुलिस थानों में सीमित स्टाफ है जिसका लोग फायदा उठा रहे हैं। यही कारण है कि अनेक राज्यों में कर्फ्यू लगने लगा है। पंजाब, महाराष्ट्र के बाद अब चंडीगढ़ में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है।
A curfew will remain in place in Chandigarh from today midnight till further orders in view of #CoronavirusPandemic. People engaged in essential services will only be allowed curfew passes: Chandigarh Administrator V P Singh Badnore— ANI (@ANI) March 23, 2020
Post A Comment:
0 comments: