नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ और कहीं-कहीं अब भी प्रदर्शन जरी है। दिल्ली के शाहीनबाग में अब भी प्रदर्शन चल रहा है और कल तीन महीने पूरे हो जायेंगे। अब तक शाहीन बाग़ की सड़क नहीं खुलवाया जा सका है। शाहीन बाग़ में कई बार पैसे बांटने की अफवाह उड़ चुकी है और कई संगठनों पर पैसे बांटने के आरोप लग चुके हैं।
इन विरोध प्रदर्शनों को लेकर अब मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के पोते ने कई विपक्षी पार्टियों पर बड़ा आरोप लगाय है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे CAA को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के लिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने तो कांग्रेस सहित विपक्ष पर लोगों को पैसा बांटकर विरोध प्रदर्शन कराने तक का आरोप लगा दिया है। देखें पूरा वीडियो
"Congress and Opposition is inciting Muslims for CAA protests by pumping money"Maulana Abdul Kalam Azad's Grandson reveals the ugly truth behind the continued anti CAA protests
When cash flow ceases so will be the 'resistance' ? #ShaheenaBagh #SaturdayThoughts pic.twitter.com/y7QSKL8lfl
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) March 14, 2020
Post A Comment:
0 comments: