नई दिल्ली: भीम आर्मी ने आज अपनी पार्टी का एलान कर दिया। पार्टी का नाम आजाद समाज पार्टी रखा गया है और चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ रावण को आजाद समाज पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। आज दोपहर नोयडा के बसई में पार्टी के नाम का एलान किया गया। पार्टी का झंडा नीले रंग का होगा।
जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस ने भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद को गेस्ट हाउस में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद भीम आर्मी के समर्थक कार्यक्रम स्थल का ताला तोड़कर गेस्ट हाउस के अंदर घुस गए ।डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर का कहना है कि भीम आर्मी को कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं दी गई। बावजूद लोगों ने जबरन गेट का ताला खोलकर कार्यक्रम शुरू किया है। जो कि गैरकानूनी है इसलिए कार्यक्रम आयोजित करने वालों और इसमें शामिल होने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
भीम आर्मी को नहीं मिली कार्यक्रम की अनुमति; समर्थकों ने जबरन खोला गेस्ट हाउस का ताला, कानूनी कार्रवाई की तैयारी में पुलिसनोएडा. भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद को गेस्ट हाउस में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी है। इसके बावजूद भीम आर्मी के समर्थको ने कार्यक्रम स्थल का … pic.twitter.com/X2sSawzbSq
— Kongkiritoo_gaming (@Vinayak09042189) March 15, 2020
नोएडा पुलिस ने कोरोना को लेकर इस कार्यक्रम को अनुमति देने से मना किया था क्यू कि कार्यक्रम में काफी भीड़ पहुँचने की आशा जताई जा रही थी। कोरोना के कारण सरकार ने एक जगह इतनी भीड़ एकत्रित होने की अनुमति नहीं दी थी। पुलिस ने एक नोटिस भी चिपकाया था।
नोएडा में भीम आर्मी की नई राजनीतिक पार्टी की लॉन्चिंग से पहले पुलिस प्रशासन ने लगाया नोटिस, कोरोना की वजह से नही कर सकते आयोजन, समर्थक कर सकते हैं हंगामा @NBTDilli @NBTLucknow @SandhyaTimes4u @noidapolice pic.twitter.com/7M0pXL3l0w— vinod sharma (@vinodsharmanbt) March 15, 2020
Post A Comment:
0 comments: