नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रामपुर के सांसद आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आजम खान अपनी सांसद पत्नी और विधायक बेटे के साथ इन दिनों जेल में हैं। उन पर 80 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और सभी मामले धोखाधड़ी के हैं। रामपुर के किसानों ने ये मामले दर्ज करवाए थे। सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी भी अब उनसे छिन सकते है। उत्तर प्रदेश सरकार यूनिवर्सिटी अपने कब्जे में ले सकती है। यूनिवर्सिटी अपने कब्जे में लेने के लिए रामपुर जिला प्रसाशन ने एक रिपोर्ट तैयार की है।
यूनिवर्सिटी का संचालन एक ट्रस्ट करती है। यूनिवर्सिटी के संस्थापक और कुलाधिपति खुद आजम खान हैं।
वह ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। उनके पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम सीईओ के साथ ट्रस्ट के सदस्य हैं। आजम की पत्नी तंजीन फातिमा (राज्यसभा सांसद) और रामपुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सलीम कासिम भी ट्रस्ट के खास सदस्य हैं। चर्चा है कि अब प्रदेश की योगी सरकार यूनिवर्सिटी पर अपना प्रशासक नियुक्त कर सकती है। ये यूनिवर्सिटी आजम खान ने उस समय बनाई थी जब वो उत्तर प्रदेश के कद्दावर मंत्री थे।
Post A Comment:
0 comments: