नई दिल्ली: पूरा देश होली मना रहा है लेकिन मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ शायद ही होली मनाएं। कुर्सी पर खतरा मडरा रहा है लेकिन अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में बड़ी अफवाहें उड़ रही हैं। कहा जा रहा है उनका भाजपा से गठबंधन हो गया है और सिंधिया को भाजपा केंद्र में मंत्री बनाएगी इसके बदले में कर्णाटक गए लगभग डेढ़ दर्जन विधायक भाजपा का साथ देंगे और कमलनाथ से कुर्सी छीन लेंगे।
कहा जा रहा है कि तमाम भाजपा विधायक भोपाल पहुँच चुके हैं और भाजपा द्वारा कल अविस्वाश प्रस्ताव लाया जा सकता है। हरियाणा अब तक को अपने सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज रात 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहने वाले हैं।
कुछ ऐसा कर कमाल कि मैं तेरा हो जाऊं,— पंकज धाकड़ (@5A7F7UUSVyBRSoM) March 9, 2020
किसी और का हूँ फिरहाल कि तेरा हो जाऊं.!!
उक्त कथन ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज सिंह जी से कहना चाहते हैं। 😄 pic.twitter.com/M5J1CmaZqQ pic.twitter.com/xplJMKeOle
Post A Comment:
0 comments: