नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर फिर बड़ा खतरा मडराने लगा है। सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के 17 विधायक कर्नाटक पहुँच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के हैं। खास बताया जा रहा है कि इनमें 6 मंत्री भी शामिल हो सकते हैं।
ऑपरेशन कमल :मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ी बगावत छह मंत्रियों समेत 17 विधायक बेंगलुरु पहुंचे, बेंगलुरू के बाहरी इलाके में एक रिसॉर्ट में ठहराया जाएगा कांग्रेस के बागी विधायकों और मंत्रियों को, विधानसभा सत्र की शुरुआत में कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव.— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbhaABP) March 9, 2020
प्रदेश में काफी समय ,ड्रामा चल रहा है। हाल में कई विधायक गुरुग्राम पहुंचे थे लेकिन कांग्रेस उनके से कई विधायकों को गुरुग्राम से वापस ले जाने में कामयाब रही थी। 17 विधायकों के कर्नाटक पहुँचने के बाद सीएम कमलनाथ ने कहा कि भाजपा से नहीं रहा जा रहा है।
#MadhyaPradesh CM Kamal Nath: BJP se ab raha nahi ja raha. Their corruption, done during their 15 years, is going to be exposed, so they are perturbed. pic.twitter.com/vuKAPEQFkU— ANI (@ANI) March 9, 2020
Post A Comment:
0 comments: