नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कांग्रेस को आज एक और बड़ा झटका उस समय लगा जब बेंगलुरु गए कांग्रेसी विधायक भोपाल लौटने से मना करते हुए बेंगलुरु हवाई अड्डे से वापस फिर होटल पहुँच गए। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने भोपाल में पूरी की थी कि इन विधायकों को किसी भी तरह से मना लिया जाएगा। विधायकों को इसकी भनक लग गई और वापस होटल लौट गए।
इन विधायकों ने अपनी सुरक्षा की चिंता जताई है और मध्य प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिख सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। कहा जा रहा है कि विधायकों को वापस लाने के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी की थी।इन विधायकों को वापस लाने के लिए भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर एक विशेष बस का इंतजाम किया था। हालांकि बाद में विधायकों के भोपाल लौटने से इनकार करने पर इस बस को भी वापस बुला लिया गया।
Post A Comment:
0 comments: