नई दिल्ली: भारत में कांग्रेस के और बुरे दिन आ सकते हैं ऐसा सोशल मीडिया पर पड़ रही कांग्रेसी नेताओं को गालियां देखकर लग रहा है। कोरोना को लेकर हाल में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाया था जिसके बाद राहुल गांधी घिरे थे और आज पीएम नरेंद्र मोदी देश की जनता को सम्बोधित कर रहे हैं और जनता को बता रहे हैं कि कोरोना जैसी महामारी से हम कैसे बच सकते हैं तो कांग्रेस ट्विटर पर एक अभियान चला कह रही है कि मोदी जी बकवास बंद करो।
इस ट्रेंड पर कांग्रेस ही नहीं टुकड़े गैंग, जेहादी गैंग, आजादी गैंग, अर्बन नक्सली, आतंकी संगठन, पीएफआई के लोग जैसे कई तथाकथित लोग भी कह रहे हैं कि मोदी जी बकवास बंद करो। शायद ये लोग देश में और मौतें चाहते हैं। हाल में इस गैंग ने दिल्ली में हिंसा करवा 53 लोगों को मरवा डाला और सैकड़ों लोगों के घर जलवा दिए। मोदी जी बकवास बंद करो में कांग्रेस भी जेहादियों के साथ शामिल है ऐसा हरियाणा के कांग्रेस प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही के ट्वीट को देख पता चला। विद्रोही हरियाणा कांग्रेस की लुटिया डुबो सकते हैं। हरियाणा कांग्रेस के तमाम अच्छे नेता कभी किसी जेहादी का साथ देते नहीं दिखे लेकिन विद्रोही ऐसा करते दिख रहे हैं।
मोदी जी इधर उधर की बात करने की बजाय इमानदारी से जन समस्याओं को सुलझाने पर ध्यान दें!हर बार अपनी ही हाकने की बजाए, जनता और विशेषज्ञों की बात सुनकर उस पर अमल करें!#मोदीजी_बकवास_बंद_करो
— ved prakash vidrohi (@vpvidrohi) March 19, 2020
Post A Comment:
0 comments: