नई दिल्ली: अगले 48 घंटों में मध्य प्रदेश से कमलनाथ सरकार की विदाई हो सकती है और मामा राज दुबारा आ सकता है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सूत्रों से पता चल रहा है कि कल रात्रि ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हो चुकी है। ये मुलाकात किसी कारण सार्वनिक नहीं की गई।
सूत्रों द्वारा पता चल रहा है कि फिलहाल सिंधिया को भाजपा में शामिल करवाने का प्लान चल रहा है। सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके समर्थक लगभग 20 विधायक विधानसभा अध्यक्ष को अपना स्तीफा भेज देंगे और कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ जाएगी और शिव राज का रास्ता साफ हो जाएगा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार बनाने का दावा पेश कर देंगे।
Post A Comment:
0 comments: