नई दिल्ली: राज्य सभा में कल गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि हेड कांस्टेबल रतन लाल और आईबी अधिकारी अमित शर्मा की हत्या करने वाले सभी आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि अंकित शर्मा की हत्या के एक आरोपी हसीन कुरेशी को गिरफ्तार किया गया है जिसने अपना गुनाह भी कबूल लिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक हसीन कुरेशी ने पूंछतांछ में बताया कि हिंसा वाले दिन वो अपने दोस्त समीर के साथ चांदबाग पुलिया के पास मौजूद था। करीब दो बजे उसने देखा कि इलाके में हिंसा शुरू हो गई है। उसने भी भीड़ में शामिल होकर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
इस दौरान उसने एक मिठाई की दुकान से चाकू ली और आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के घर के पास खड़ा हो गया। इस दौरान उसने देखा कि 20-30 लोग एक व्यक्ति को घसीटकर ला रहे हैं। भीड़ उस व्यक्ति को निर्दयता से मार रही है। ये देख उसने भी तीन बार अंकित शर्मा पर चाकू से वार किया। जब उसने देखा कि अंकित में अब जान नहीं रही तो शव नाले में फेंक दिया। इसी मामले में पार्षद ताहिर हुसैन का भाई भी गिरफ्तार किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: