फरीदाबाद: लॉकडाउन के दौरान शहर के जरूरतमंद लोग भोजन के लिए परेशान न हों। कल से उन सबको वहीं भोजन मिल सकता है जहां हो हैं। प्रशासन इसके लिए हर तरह के प्रयास कर रहा है। आज से खाने की डिमांड की सप्लाई शुरू हो रही है। हुडा प्रशासक प्रदीप दहिया के मुताबिक़ दिनांक 30 मार्च 2020 को प्रातः 10:00 बजे से खाने की डिमांड और सप्लाई संबंधी सभी कॉल 98917 67970 पर केवल व्हाट्सएप के रूप में ली जाएंगे और संबंधित गैर सरकारी संस्थानों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के माध्यम से खाने संबंधी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा सभी से अनुरोध है कि फूड हेल्पलाइन नंबर 98917 67970 का ही प्रयोग करें जानकारी के लिए 0129 21 80 1928 3176 पर संपर्क करें।
प्रशासक. नोट -अधिकतम जानकारियों के लिए फूड डिस्ट्रीब्यूशन और एक्शन प्लान ऑफ कोविड-19 जिला प्रशासन फरीदाबाद ने जारी कर दिया है
Post A Comment:
0 comments: