नई दिल्ली: लगभग 80 दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग़ पर नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। अब तक सड़क जाम है लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि शाहीन बाग़ में भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि हिन्दू सेना की चेतावनी के बाद वहां भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है।
आपको बता दें कि सीएए-एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन पर हिंदू सेना ने ऐलान किया था कि एक मार्च को दिल्ली के शाहीनबाग की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटा देंगे। हिन्दू सेना ने ये चेतावनी दी थी।
Since @DelhiPolice hs disastrously failed to clear antinational #ShaheenaBagh protesters, violating fundamental rights of common citizens u/Art 14,19,21- Constitution of India#HinduSena invites all nationalists to join us on 01/03/2020 at 10am to clear illegal road blockage@ANI pic.twitter.com/u324ndC2wE— Vishnu Gupta🕉 (@VishnuGupta_HS) February 28, 2020
Post A Comment:
0 comments: