Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पिस्तौल लेकर पलवल में घूम रहा MP का 50 हजारी इनामी बदमाश यासीन दबोचा गया 

criminal who was on the most-wanted list of Madhya Pradesh Police from Palwal distt.
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 19 मार्च - हरियाणा पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस की मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल 50,000 रुपये के ईनामी अपराधी को पलवल जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आरोपी पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 50,000 रुपये का इनाम रखा हुआ है।

         हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान घाघौट निवासी यासीन के रूप में हुई है। उसे पलवल पुलिस की एक टीम ने पलवल में बीघावली अड्डा के पास से गुप्त सूचना के बाद काबू किया गया है।

 प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी, जो मध्य प्रदेश और फरीदाबाद में कई मामलों में शामिल रहा है, एटीएम धोखाधड़ी करने में माहिर है। आरोपी के कबूलनामे और पूछताछ के आधार पर उम्मीद है कि और भी कई मामलों का खुलासा हो सकता है।  आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे हिरासत में भेज दिया गया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: