नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 44 हो गई है। आज सुबह गोकुलपुरी के नाले में एक और शव बरामद होने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गई। कहा जा रहा है कि आज इस नाले से दो शव बरामद हुए हैं। एक शव सुबह तो एक शव दोपहर को बरामद किया गया। ये शव भगीरथ विहार के नाले से बरामद किये गए हैं।
इसके पहले आईबी अधिकारी अंकित शर्मा सहित कई लोगों के शव नाले में ही मिले थे। नालों में शवों के मिलने के बाद से ही दिल्ली के कई नालों पर जांच एजेंसियों की नगर बनी थी और अब इन शवों के मिलने के बाद जांच अधिकारीयों का शक पुख्ता होता जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: