Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

इटली में लाशों के बीच से 263 भारतीयों को बचा लाने वाली पायलट स्वाति रावल की हो रही है तारीफ़

Covid-19 outbreak: She brought 263 stranded Indians home from Italy
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: कोरोना इटली में लाशें बिछा रहा है और ऐसे समय में किसी को इटली जाने को कहा जाए तो शायद ही कोई हाँ करेगा। देश में ऐसे लोग भी हैं जो खतरों से खेल लोगों का कोरोना से जान बचा रहे हैं ऐसे कोरोना वीरों में अब स्वाति रावल की जमकर तारीफ़ हो रही है। स्वाति रावल ने ही हाल में इटली से 263 भारतीयों को सुरक्षित भारत पहुंचाया था। स्वाति एयर इंडिया की कमर्शल पायलट हैं। वो बच्चों की माँ भी हैं।

सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। स्वाति ने दिखा दिया कि खतरा कितना भी बड़ा हो, भारत के लोग अपने नागरिकों को बचाने में अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। स्वाति रावल ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पायलट की ट्रेनिंग ली थी और 2006 से एयर इंडिया में काम कर रही हैं। उनके पिता वन विभाग के अधिकारी रहे हैं जिनका कहना है कि स्वाति ने 21 मार्च को मुझसे फोन कर पूंछा था कि उसे इटली जाना पड़ेगा। पिता से उन्होंने कहा कि मैं जाने के लिए तैयार हूँ। स्वाति के पिता ने मीडिया से बताया कि वो शुरू से ही निडर है और मैं खुश हूँ कि मैं उसका पिता हूँ।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: