नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर शाहीन बाग़ खाली हो गया ट्रेंड हो रहा है। कहा जा रहा है कि अब लोग अपने आप ही शाहीन बाग़ खाली करने लगे हैं। ट्विटर पर अनंत विजय ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि,, वरिष्ठ पत्रकार को फ़ोन किया, सर-सर शाहीनबाग तो लगभग ख़ाली हो गया, बहुत ही कम लोग बैंठे हैं, टेंट ख़ाली है। बोले- अब क्या करें आंदोलनकारी, सरकार सुन नहीं रही, मंत्री कह रही हैं कि पूछ कर बैठे थे जो बात करें तो कर लो अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग। ले लो आज़ादी, जितनी लेनी हो
वरिष्ठ पत्रकार को फ़ोन किया, सर-सर शाहीनबाग तो लगभग ख़ाली हो गया, बहुत ही कम लोग बैंठे हैं, टेंट ख़ाली है। बोले- अब क्या करें आंदोलनकारी, सरकार सुन नहीं रही, मंत्री कह रही हैं कि पूछ कर बैठे थे जो बात करें तो कर लो अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग। ले लो आज़ादी, जितनी लेनी हो— अनंत विजय/ Anant Vijay (@anantvijay) March 5, 2020
शाहीन बाग़ की बात करें तो यहाँ अब भी लोग बैठे हैं। लगभग 82 दिनों से सड़क पर नागरिकता क़ानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है लेकिन अब भीड़ कम होने लगी है। कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारी दो गुटों में बंट गए हैं। एक गुट चाहता है कि सड़क खाली कर दी जाए तो दूसरा गुट प्रदर्शन जारी रखना चाहता है। सूत्रों की मानें तो भीड़ इसलिए भी कम हो रही है कि कई प्रदर्शनकारियों के बच्चों के बोर्ड के पेपर हैं और वो नहीं चाहते कि उनके बच्चों का एक साल खराब हो जाए। इस वीडियो में कहा जा रहा है कि 20-30 लोग ही वहां रह गए हैं।
#ShaheenBaghEmpty is a story the fake left leaning media won't tell you. There are hardly 25-30 people left there now. The symbol of communalism and anarchy right there in national capital is over. The flow of Money, Biryani and free mineral water bottles is over. pic.twitter.com/rnldHDCTNW— UTKARSH KUMAR SHAHI (@ukshahi) March 5, 2020
कुछ लोगों की कहना है कि शाहीन बाग़ पूरी तरह से खाली हो गया है। शायद ऐसा नहीं है। इन तस्वीरों में कहा गया है कि ये कल की है और अब भी यहाँ लोग बैठे हैं। कुछ लोग फेक न्यूज़ चला रहे हैं।
I was there yesterday and no #ShaheenBagh is NOT empty. Stop spreading fake news. #ShaheenBaghEmpty pic.twitter.com/dfotRlhM83— Neha (@_Neha_G) March 6, 2020
Post A Comment:
0 comments: