नई दिल्ली: वही हो रहा है जो नहीं होना चाहिए था। कोरोना लॉकडाउन के बाद अब जितनी मौते कोरोना से नहीं हो रही हैं उससे ज्यादा दुर्घटनाओं से होने लगी हैं जबकि ट्रेन, बसें सब कुछ बंद है और पूरे भारत में लाकडाउन है लेकिन जनता लॉकडाउन तोड़ सड़कों पर घूम रही है। दिल्ली पलायन के बाद अब सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होने लगी हैं जबकि अगर लॉकडाउन न तोडा जाता तो एक भी दुर्घटना शायद ही होती।
आज फरीदाबाद में एक दुर्घटना तो कल एक दुर्घटना में चार लोगों की मौत तो अब गुरुग्राम से भी एक दुर्घटना की सूचना मिल रही है जहां गुरूग्राम में सब्जी के एक ट्रक ने कुछ लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं। ये जानकारी जय प्रकाश यादव, SHO, बिलासपुर पुलिस स्टेशन, गुरूग्राम ने दी है। अगर जनता लाकडाउन का पालन करती तो ये जानें शायद ही जातीं। आपको बता दें कि कल पैदल चलकर लौट रहे 7 मजदूरों को मुम्बई अहमदाबाद हाईवे पर टेम्पो ने उड़ा दिया था । 4 की मौत हो गई थे । 3 की हालत गंभीर बताई गई। कल एक दुर्घटना बिहार में हुई थे और एक व्यक्ति की जान चली गई थी और इस तरह कल से अब तक 10 मौतें हो चुकी हैं।
Post A Comment:
0 comments: