चंडीगढ़, 10 फरवरी- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य के 3 जिलों यमुनानगर, कैथल तथा सिरसा में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिनके निर्माण पर करीब एक हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इसके बाद उनकी सरकार के दौरान खोले गए चिकित्सा महाविद्यालयों की संख्या बढकऱ 13 हो जाएगी।
श्री विज ने बताया कि इस संबंध में सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएंगी ताकि निर्माण कार्य शुरू करवाया जा सके। इसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के सहयोग से बनाए जा रहे इन प्रत्येक चिकित्सा महाविद्यालय पर 325 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होगा। इन सभी चिकित्सा महाविद्यालयों को वर्ष 2023 तक क्रियाशील करने का प्रयास रहेगा। इनको 20 एकड़ भूमि तथा 200 बिस्तरों वाले जिला अस्पतालों में बनाया जाएगा। इससे राज्य में अधिक से अधिक डाक्टर्स की उपलब्धता हो सकेगी और लोगों को उनके घरों के आसपास उत्कृष्टï एवं तृतीय श्रेणी की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान जिन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों को स्वीकृत प्रदान की थी, उनका निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है। इन चार नए में सरकारी कॉलेजों में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल कोरियावास, महेन्द्रगढ़, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जीन्द, श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गुरूग्राम तथा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय भिवानी शामिल हैं।
श्री विज ने बताया कि उनकी सरकार ने अपने गत 5 वर्ष के दौरान 6 अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों शुरू किए हैं। इनमें ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद, अल-फलाह चिकित्सा विज्ञान विद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र धोज टिकरी खेड़ा फरीदाबाद, वल्र्ड चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान गुरवार झज्जर, कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय करनाल, आदेश चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल शाहबाद कुरुक्षेत्र तथा एनसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल इसराना पानीपत के कॉलेज शामिल हैं।
Post A Comment:
0 comments: