नई दिल्ली: बिना इजाजत गृह मंत्री अमित शाह के घर तक मार्च निकाल रहे शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने रोक लिया है। पुलिस ने शाहीन बाग़ को चारों तरफ से घेर लिया है।
आपको बता दें कि ये लोग शाहीन बाग़ की सड़क पर दो महीने से बैठे हैं और कल इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई है ,माना जा रहा है कि कोर्ट तुरंत शाहीन बाग़ की सड़क खाली करवाने के आदेश दे सकता है इसलिए शाहीन बाग़ में खलबली मची हुई है। लोग बिना इजाजत के अमित शाह से मिलने जा रहे हैं जिन्हे फ़िलहाल दिल्ली पुलिस ने रोक लिया है। गृह मंत्री दिल्ली के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास में रह रहे हैं। यह पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आवास था। पुलिस प्रदर्शनकारियों से बात कर रही है। पूरी जानकारी जल्द
Update : 2:55pm..#Shaheenbagh...— Shaheen Bagh Official (@ShaheenBagh_) February 16, 2020
Huge crowd gathered at protest right now..@MirchiSayema @SaketGokhale @anuragkashyap72 @Javedakhtarjadu @ReallySwara @NrcProtest @_YogendraYadav pic.twitter.com/2DcV95Hn9a
Post A Comment:
0 comments: