नई दिल्ली: इंसान जब टूट जाता है तो आँख से आंसू निकल जाते हैं। हाल में कई हफ़्तों से देखा जा रहा है कि 7 साल पहले दिल्ली के निर्भया केस में निर्भया की माँ कई बार कोर्ट और कोर्ट के बाहर रो चुकी हैं। उन्हें अब तक तारिख पर तारिख ही मिल रही है। निर्भया के कातिल अब भी फांसी के फंदे से बाहर हैं। निर्भया के माता पिता कोर्ट के चक्कर अब भी लगा रहे हैं। अब उनको उन लोगों का साथ नहीं मिल रहा है जो लगभग 7 साल पहले कई दिनों तक सड़क किनारे मोमबत्तियां जलाते थे। निर्भया के लिए इन्साफ मांगते थे।
निर्भया की माँ आज फिर कोर्ट में रो पड़ीं और उन्होंने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि मैं एक साल से कोशिश कर रही हूं कि दोषियों को फांसी पर चढ़ाने की तारीख तय की जाए। मैं भी एक मां हूं। इंसाफ के लिए सात साल से इंतजार कर रही हूं। मैं हाथ जोड़कर मांग कर रही हूं कि दोषियों के खिलाफ डेथ वॉरंट जारी किया जाए। वह बाद में कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए भी रो पड़ीं।कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी।कोर्ट में मौजूद निर्भया की मां सुनवाई के दौरान काफी भावुक दिखीं। अब इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई होगी।
Nirbhya mother again breaks down and leave the courtroom states that.I m loosing faith and hope now. Court must understand the delay tactics of the convicts. Again new issue arrise that new lawyer will be provide to the pawan..Now new lawyer will take time to read the file. pic.twitter.com/tp2h8NisJe— Yogita Bhayana (@yogitabhayana) February 12, 2020
Post A Comment:
0 comments: