नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा की सोशल मीडिया पर जमकर छीछालेदर हो रही है। किसानों के लिए आयोजित एक जनसभा में उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि क्या अंधे, लंगड़े-लूले लोगों को मिलने वाली पेंशन राशि को 300 से बढ़ाकर 1000 रुपये करना गलत काम है? किसानों के लिए 100 यूनिट का 100 रुपये करना गलत है। उनकी इस भाषा के लिए उन्हें घेरा जा रहा है।
कहा जा रहा है कि पीएम मोदी या उनका कोई मंत्री ऐसे लोगों को विकलांग तक नहीं कहता और उन्हें दिव्यांग कहा जाता है जिन्हे कमलनाथ के मंत्री अंधे, लूले, लंगड़े कह रहे हैं। देखें वीडियो और पढ़ें नीचे प्रतिक्रियाएं
कांग्रेस के संस्कार और संस्कृति छःलक कर पसर रहीं हैं,— Reeturaj Patel (@reeturajphysio) February 21, 2020
जैसा मंदबुद्धि पप्पू जैसा उसका 🦊
Post A Comment:
0 comments: