नई दिल्ली: दिल्ली चुनावों के चक्कर में फरीदाबाद-नोएडा- दिल्ली के दस लाख से ज्यादा लोग पिस रहे हैं। शाहीन बाग़ सड़क डेढ़ महीने से जाम होने के कारण रोजाना लाखों लोगों को परेशानी के साथ साथ करोड़ों रूपये का डीजल पेट्रोल फालतू खर्च हो रहा है। लोग ढाई-तीन घंटे जाम में फंस रहे हैं। सबसे ज्यादा हाल उन बच्चों का खराब है जो नोयडा में पढ़ते थे। आने जाने में बसें चार घंटे फालतू का समय ले रही हैं। शाहीन बाग़ के आस पास के लोग परेशान हैं और पिछले हफ्ते लोग एसीपी से मिले थे कि जल्द शाहीन बाग़ की सड़क खाली करवाओ वरना मार्च निकालेंगे।
अब सोशल मीडिया पर अभियान चल रहा है कि जाट और गुर्जर समुदाय के लोग कल दो फरवरी को मदनपुर खादर में एकत्रित हो रहे हैं जिनका मुख्य मकसद शाहीन बाग़ की सड़क को खाली करवाया बताया जा रहा है। हिन्दू एकता बैनर के तले लोग इकठ्ठा होने वाले हैं। आज कपिल गुर्जर नाम के युवक ने शाहीन बाग़ में फायरिंग भी की जिसे हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। कल की बैठक पर पुलिस की भी निगाह है।
Gunman at Shaheen Bagh.
Identified as Kapil Gujjar.
A message had been circulating on social media asking Jats and Gujjars to mobilise in Shaheen Bagh to evict the protestors on February 2.https://t.co/ITHr1ugONq pic.twitter.com/3FEp3OAiSs
— Supriya Sharma (@sharmasupriya) February 1, 2020
Post A Comment:
0 comments: