नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ युवक काफी अपशब्द कह रहे हैं। वीडियो में युवक गुरुग्राम का नाम ले रहे हैं जिस वजह से गुरुग्राम पुलिस ने इन्हे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। ये वीडियो देखने वाले देश के मुस्लिम समाज पर सवाल उठा रहे हैं। ये युवक अपने समाज को बदनाम करवा रहे हैं।
वीडियो कब का है कोई पता नहीं है। एक युवक गाली देते हुए अपना फोन नंबर 7296986913 बता रहा है। ये नंबर राजस्थान के किसी आफताब का बताया जा रहा है। ये युवक पूरे समाज को बदनाम करवा रहे हैं जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोग भी इन्हे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वीडियो में गंदी गलियां हैं। न देखें तो ही ठीक है।
Urgent!!! Please take immediate action against these peaceful goons in Gurgaon who are openly threatening Hindus..@gurgaonpolice@NIA_India@HMOIndia#Radical_Islamic_Terror#आर्थिक_बहिष्कार#StopKillingHindus pic.twitter.com/VZ2YQFgfTF— 𝓑𝓲𝓭𝓲𝓼𝓱𝓪 (@bidishalolo) February 29, 2020
Post A Comment:
0 comments: