नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल सरकार बनती दिख रही है लेकिन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पड़पटगंज में फंस गए हैं। मनीष सिसोदिया अब 13844 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी 15271 मतों के साथ लीड कर रहे हैं। सिसोदिया आप के ऐसे नेता हैं जो केजरीवाल के बाद सबसे ज्यादा फेमस नेता थे और दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने का श्रेय इन्ही को जाता है लेकिन ऐसा क्या हो गया कि उन्हें अपनी सीट बचानी मुश्किल हो रही है।
आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया ने ताल ठोंक कर कहा था कि मैं शाहीन बाग़ के साथ हूँ और भाजपा ने उनका वीडियो खूब वायरल किया शायद यही कारण है कि वो फंस गए हैं। सिसोदिया अब करीब 2000 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: