Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दर्जनों ट्रांसफार्मर चोरी के दो आरोपी चड़े पुलिस के हाथे

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

बाबैन राकेश शर्मा.जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-1 ने दो ट्रांसफार्मर चोरों को किया गिरफ्तार। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-1 की टीम ने दो ट्रांसफार्मर चोर शाहिल उर्फ खुर्शीद व रोहित उर्फ सोनू को काबू करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, श्रीमती आस्था मोदी ने दी।

यह जानकारी देते हुए श्रीमती मोदी ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2020 को वेद प्रकाश एसडीओ उप मण्डल बाबैन ने थाना बाबैन पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दीदल सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी ईशरहेडी के खेतों में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को 23/24 जनवरी की मध्य रात्रि को कोई अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर से ताम्बे की कोआइल व पत्ती चोरी करके ले गया है। जिस पर बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करने मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी। जिला कुरुक्षेत्र में ट्रांसफार्मर की बढती हुई चोरियों को देखते हुए अपराध शाखा-1 व 2 को आदेश दिए कि ट्रांसफार्मर चोरी पर अंकुश लगाया जाये। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक गुरविंद्र सिंह के नेतृत्व में काम करते हुए ए एस आई विनोद कुमार, हवलदार नरेश कुमार, राजेश कुमार, अरविन्द कुमार, सी-1 भजन सिंह, सिपाही संदीप कुमार व अनिरुद्ध की टीम अपराधों की तलाश में राम कुण्डी चौंक लाडवा पर मौजूद थी कि ए एस आई विनोद कुमार को गुप्त सुचना मिली कि बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करने के दो आरोपी इस समय लाडवा में घूम रहे है| जिसकी सुचना पर पुलिस टीम ने दो लड़कों को काबू करके उनके नाम पत्ते पूछे तो शाहिल उर्फ खुर्शीद पुत्र सुलेमान व रोहित उर्फ सोनू उर्फ पिंटू पुत्र सतीश कुमार वासियान मॉडल टाउन दामला जिला यमुना नगर बताया| जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 23 जनवरी 2020 की रात्रि को बाबैन के पास लगते गाँव ईशरहेडी के खेतों से ट्रांसफार्मर चोरी किया था| पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है| जिन्होंने जिला कुरुक्षेत्र में दर्जनों वारदातों को अंजाम देना कबुल किया है| आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से जिला कारागार कुरुक्षेत्र भेज दिया तथा इनके दुसरे साथियों की तलाश शुरू कर दी।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: