चंडीगढ़, 18 फरवरी- हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने संस्थान में पढऩे वाले युवाओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें तथा उन युवाओं को भी समाज में जागृति फैलाने के लिए प्रेरित करें।
विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस मानव-स्थानांतरण से फैलता है, ऐसे में युवाओं को सचेत करें कि वे अच्छी तरह हाथ साफ रखें, छींकते व खांसते समय मुंह पर रूमाल रखें। जब वे बीमार हों तो संस्थान में न जाएं और भीड़ वाली जगहों से बचें। उन्होंने युवाओं को स्वच्छता के प्रति ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
Post A Comment:
0 comments: