नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने दिल्ली पुलिस पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में जब वो प्रदर्शन कर रहे थे तब दिल्ली पुलिस ने उनके प्राइवेट पार्ट पर मारा और उनके हिजाब फाड़ डाले गए। आज बुद्धवार को करीब 20 छात्रों ने पुलिस पर ये आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर टुकड़े गैंग के उमर खालिद ने ये ट्वीट किया है।
Delhi Police unleashes brutalities on Jamia students once again. Your lathis will not be able to break our resolve to fight against CAA/NRC/NPR. #IndiaAgainstCAA_NPR_NRC pic.twitter.com/66tpHXgTiX— Umar Khalid (@UmarKhalidJNU) February 10, 2020
आपको बता दें कि सोमवार को यहाँ के छात्रों ने फिर मार्च निकाला था। होली फैमिली हॉस्पिटल के पास पुलिस ने इन्हे रोका था जिसके बाद बवाल मच गया। छात्रों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें जूतों, डंडों, रॉड से पीटा और उनके प्राइवेट पार्ट को निशाना बनाया गया। 23 घायल छात्रों को अल शिफा और अंसारी अस्पताल ले जाया गया। अब ये छात्र अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं जिनका कहना है कि दिल्ली पुलिस के जवान उनकी जाँघों पर चढ़ गए थे। उनके हिजाब फाड़ डाले गए। इस मामले के बारे में दिल्ली पुलिस ने चुप्पी साध रखी है।
Heavy deployment of police and paramilitary personnel in Jamia Nagar/Shaheen Bagh pic.twitter.com/Fvfv4Qhkha— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) February 10, 2020
Post A Comment:
0 comments: