Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

राहुल व प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार में उतरने से कांग्रेस के पक्ष में हुआ माहौल : सुमित गौड़

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। दिल्ली में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता भी इस चुनावी समर में कूदकर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयश्री दिलवाने के लिए दिन-रात एक किए हुए है। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ पिछले कई दिनों से अपनी टीम के साथ दिल्ली चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने में जुटे हुए है। गौड़ ने दावा करते हुए कहा कि इस बार चुनावों के परिणाम चौंकाने वाले होंगे और कांगे्रस यहां सरकार बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव प्रचार में उतरने के बाद दिल्ली का पूरा माहौल बन गया है और यहां के लोगों ने भाजपा व आम आदमी पार्टी को नकारना शुरु कर दिया है। 

 सुमित गौड़ ने कहा कि लोकसभा चुनावों में बेशक यहां सात सीटें बीजेपी ने जीतीं, लेकिन कांग्रेस पार्टी का वोट पर्सेट बढ़ा है और इसके परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेेंगे। सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा नेता दिल्ली में चुनाव बनाने के लिए साम-दाम-दंड-भेज की नीति अपना रहे है और सत्ता हासिल करने के लिए निम्र स्तर पर गिर गए है, लेकिन दिल्ली की जनता अब इन लोगों के बहकावे में आने वाली नहीं है, उसे पता है कि केवल कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो दिल्ली के लोगों का सही मायनों में भला कर सकती है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के तहत वह दिल्ली में जगह-जगह नुक्कड सभाओं के माध्यम से लोगों से रुबरु हुए है और लोगों की सोच इस बार कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली चुनाव को लेकर कितना ही दमखम लगा लें, लेकिन जनता अब भाजपाईयों के झूठे व लुभावने वायदे में बिल्कुल आने वाली नहीं है और विकासपरक कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने का संकल्प ले चुकी है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: