नई दिल्ली: 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में लिए भाजपा ने अब अपने स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतार दिया है। आज नरेला में एक रैली को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम ने कांग्रेस और केजरीवाल को एक साथ घेरा। उन्होंने कहा कि धारा 370 समाप्त हुई, पत्थरबाज हुए गायब।पाकिस्तान परस्त आतंकवादी जो पहले भारत में आकर जगह-जगह विस्फोट करते उन्हें हमारे सुरक्षाबलों ने यमलोकपुरी की यात्रा पर भेजना शुरू कर दिया। कांग्रेस और केजरीवाल इन उपद्रवियों को बिरयानी खिलाते थे और हम इन्हें गोली खिला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की राज्य सरकार का जो पैसा आता है वो दिल्ली के विकास पर खर्च नहीं होता, ये पैसा खर्च होता है किसी ऐसे प्रदर्शन में जिसमें भारत विरोधी नारे लग रहे हों।
Post A Comment:
0 comments: