चंडीगढ़ : भारतीय युवा कांग्रेस ने विकास वर्मा एडवोकेट को भी युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय मीडिया पैनिलिसट नियुक्त करने पर जिला कांग्रेस लीगल सेल पंचकुला की तरफ़ से उदित मेहदीरता, एडवोकेट आर्यन शर्मा, एडवोकेट रोहित शर्मा ने एडवोकेट विकास वर्मा को बधाई दी ।
विकास वर्मा एडवोकेट पूर्व सरकार में सहायक एडवोकेट जनरल के पद पर भी कार्यरत रहे हैं तथा वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता है । विकास को पंजाब मीडिया का प्रभारी बनाया है।
जिला युवा कांग्रेस लीगल सेल के चेयरमैन उदय मेंहदीरता ने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरीश रंजन पाण्डेय तथा राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट अमित बावा एवं राष्ट्रीय मीडिया पैनलिसट विकास वर्मा एडवोकेट तथा विवेक मेहता राष्ट्रीय मीडिया पैनिसिसट गुरमनीत मांगत राष्ट्रीय पैनिलिसट, प्रदेश प्रवक्ता चण्डीगढ अभिषेक शैंकी का स्वागत किया एंव कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया।
Post A Comment:
0 comments: