Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के पुर्निनिर्माण को लेकर सरकार का रवैया उदासीन : विजय प्रताप

Vijay-Pratap-Singh-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। फरीदाबाद व हरियाणा की राष्ट्रीय धरोहर राजा नाहर सिंह स्टेडियम के पुर्निनिर्माण में हो रही अनियमितताओं को लेकर अब विरोध के स्वर उठने लगे है। स्टेडियम के पुर्निनिर्माण को लेकर बडखल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लडऩे वाले विजय प्रताप ने स्टेडियम के निर्माण को लेकर सरकार की न केवल खिलाफत की है बल्कि पूर्व हरियाणा रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया की बात का समर्थन करते हुए उन्होंने फरीदाबाद नगर निगम को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का कोई भी जनप्रतिनिधि स्टेडियम को लेकर गंभीर नहीं है और यहां तक कि अभी तक बडखल की विधायिका व यहां के सांसद भी स्टेडियम में चल रहे कार्याे को देखने के लिए अभी तक नहीं गए।

 उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर बनने वाले स्टेडियम में जहां हरियाणा प्रदेश का अंतर्राष्ट्रीय पटल पर नाम होगा वहीं अगर इसका गलत निर्माण हुआ और यहां की पिच सही ढंग से नहीं बनाई गई तो अंतर्राष्ट्रीय पटल पर हरियाणा की बहुत बदनामी होगी। उन्होंने कहा कि संजय भाटिया ने जो एक कमेटी बनाने के लिए सरकार को पत्र लिखा है, पूरी कांग्रेस पार्टी उनका समर्थन करती है और इस कमेटी में पक्ष, विपक्ष के नेताओं सहित पूर्व खिलाडिय़ों व तकनीकी लोगों को भी शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इस मुद्दे पर सरकार ने जल्द ही कोई कारगर कदम नहीं उठाए तो संजय भाटिया के नेतृत्व में एक बड़े आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी, जिसमें वह पूरी तरह से उनके साथ है और हर स्तर पर संघर्ष करेगे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: