नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की कल से जमकर खिंचाई हो रही है। आपको बता दें कि कल कन्नौज महिला सम्मेलन में अखिलेश यादव के सामने एक युवक ने जय श्री राम के नारे लगा दिया इसके बाद अखिलेश ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि भाजपा वालों से जान का खतरा है।
दरअसल, सम्मेलन के दौरान अचानक पहुंचे एक युवक ने उनसे सवाल किया और अखिलेश के बुलाने पर जय श्री राम के नारे लगाने लगा। इसपर मौजूद लोगों से युवक को दबोचने की कोशिश की तो युवक धक्का-मुक्की करने लगा। मंच पर मौजूद अखिलेश ने पुलिस से बीच-बचाव करने को कहा और मंच से ही आरोप लगाया कि दो दिन पहले उनके मोबाइल पर एक भाजपा नेता ने धमकी दी थी। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया था। अब देखें सोशल मीडिया पर लोगों का क्या कहना है।
अखिलेश यादव की सभा में एक व्यक्ति ने जय श्री राम के नारे लगाए तो सपा कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पीट डाला उसे। इतनी नफरत राम से?— Sushant Sinha (@SushantBSinha) February 15, 2020
अगली बार UP वालो वोट देने से पहले याद रखना,— Aarti Mishra (@aartimishra___) February 16, 2020
ये नमाजवादी बाप बेटे दोनों हिंदु होने के नाम पर सबसे बड़ा कलंक है।
कैसे भूल सकता हूँ मल्ला मुलायम द्वारा राम सेवको पर गोली चलाना और जिहादी अखिलेश द्वारा 84 कोसी परिक्रमा पर हिंदु साधु संतो को केश पकड़ कर घसीटना। @yadavakhilesh
Post A Comment:
0 comments: