नई दिल्ली: चुनावों में देश के नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद अधिकतर नेता अपने वादे पूरे नहीं कर पाते हैं। अगर नेता चुनाव हार गए तो चुपचाप अपने घर बैठ जाते हैं। कई नेताओं को देखा गया है कि चुनाव हारने के बाद वो पहुंचे पांच साल आराम फरमाते हैं और जब अगले चुनावों का एलान होता है तभी घर से बाहर निकलते हैं। कुछ नेता ऐसे भी हैं जो चुनाव हारने के बाद भी जनता के बीच रहते हैं लेकिन ऐसे नेता बहुत कम देखे गए हैं जो चुनाव हारने के बाद भी अपने वादे पूरे करते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनावों के कल परिणाम आये और आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। भाजपा को सिर्फ 8 सीटें मिलीं जब कि आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिलीं। हरिनगर से भाजपा प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह बग्गा भी चुनाव हार गए लेकिन वो अपना एक चुनावी वादा हारने के बाद भी पूरा करने जा रहे हैं।
बग्गा ने एलान किया है कि मैं अगले 30 दिनों में हरि नगर विधानभवन में लड़कियों के लिए नि: शुल्क आत्मरक्षा कोचिंग सेंटर खोलूंगा। मेरे घोषणापत्र में यह मेरा वादा था, मैं हार गया लेकिन मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ अपने लोगों पर अपना वादा पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा। सोशल मीडिया पर बग्गा की जमकर तारीफ़ हो रही है।
वाह, पाहजी, तुस्सी ग्रेट हो वाकई में। हमारी ढेरों शुभकामनाएं एवं जय हिंद🙏🙏— Adv. RaushniArya (@AryaRaushni) February 11, 2020
Post A Comment:
0 comments: