नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी अपने तेजाबी ताहिर हुसैन को बचाने में जुट गई है। पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने पुलिस पर ही सवाल उठा दिया है। आप नेता संजय सिंह ने कहा ताहिर हुसैन का सवाल है, उन्होंने बयान जारी किया। उनके घर के अंदर भीड़ घुसी, तो पुलिस को जानकारी दी। लगातार अपने को बचाने के लिए पुलिस से मदद मांगी। पुलिस आठ घंटे बाद पहुंची।
ताहिर हुसैन की बात करें तो अब जानकारी मिल रही है कि उनकी छत से पेट्रोल बम पत्थरों का जखीरा ही नहीं उनके घर से पोलोथीन में भर रखी गई तेज़ाब भी मिली है। आपको याद होगा कि हिंसा के दिन सीआरपीएफ के जवानों पर तेज़ाब भी फेंकी गई थी। अब आम आदमी पार्टी पर भी बड़े सवाल उठने लगे हैं। इनके पिछले कार्यकाल में लगभग एक दर्जन विधायकों पर संगीन आरोप लगे थे और तमाम जेल भी गए थे। इस कार्यकाल में कई नेताओं पर भड़काऊ भाषण के आरोप लगे और एक पार्षद तेजाबी साबित होने लगा है। बमबाज साबित होने लगा है। आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप लगा है।
आप पार्षद ताहिर हुसैन के छत पर ख़तरनाक सुनियोजित साज़िश के तहत तेज़ाब को छोटे-छोटे पन्नियों में भरकर लोगों पर फेंका गया।— जया रंजन 🇮🇳 (@JayaRjs) February 27, 2020
कितने क्रूर मानसिकता के जिहादियों को हमने आस्तीन में पाल रखा है। 😡 #DelhiRiots2020 @ZeeNews pic.twitter.com/GA9U1v60En
Post A Comment:
0 comments: