नई दिल्ली: वीडियो पोस्ट कर केजरीवाल की तरह बच्चों की कसम खाने वाला आम आदमी पार्टी का पार्षद मुहम्मद ताहिर हुसैन अब बुरी तरह फंसता जा रहा है। आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोपी ताहिर हुसैन के छत पर कई मीडिया वाले पहुंचे हैं जिन्होंने खुलासा किया है कि ताहिर हुसैन की छत पर अब भी बहुत सारे पत्थर और पेट्रोल बम सहित गुलेल पाई गई है।
अब ताहिर हुसैन का कहना है कि हिंसा के समय वो घर की छत पर था ही नहीं जबकि कई वायरल वीडियो में वो छत पर डंडे लेकर खड़ा दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि उसकी छत से पेट्रोल बम और पत्थर फेंके जा रहे हैं।
हल्ला बोल में जब मैंने AAP प्रवक्ता से पार्षद ताहिर हुसैन पर अंकित शर्मा के परिवार के आरोपों पर सवाल पूछा तो उन्होेने उल्टा कहा कि पार्षद के घर पर हमला हुआ था। क्रेट में सजे ये पेट्रोल बम, बड़े पत्थर और गुलेल आज भी ताहिर के छत से फैलाई हिंसा की गवाही दे रहे हैं।इतनी बड़ी साज़िश! pic.twitter.com/oCQ3vngGnMहल्ला बोल में जब मैंने AAP प्रवक्ता से पार्षद ताहिर हुसैन पर अंकित शर्मा के परिवार के आरोपों पर सवाल पूछा तो उन्होेने उल्टा कहा कि पार्षद के घर पर हमला हुआ था। क्रेट में सजे ये पेट्रोल बम, बड़े पत्थर और गुलेल आज भी ताहिर के छत से फैलाई हिंसा की गवाही दे रहे हैं।इतनी बड़ी साज़िश! pic.twitter.com/oCQ3vngGnM— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) February 27, 2020
Post A Comment:
0 comments: