नई दिल्ली: शाहीन बाग़ में मासूम बच्चे की मौत के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग उन पर सवाल उठा रहे हैं जो धरने के आयोजक हैं। बताया जा रहा है कि चार महीने के मोहम्मद को उसकी मां रोज शाहीन बाग के प्रदर्शन में ले जाती थी। वहां प्रदर्शनकारी उसे अपनी गोद में लेकर खिलाते थे और अक्सर उसके गालों पर तिरंगे का चित्र बना दिया करते थे। लेकिन मोहम्मद की पिछले हफ्ते ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
इस बच्चे की मौत के बाद मेजर सुरेंद्र पूनिया ने लिखा शाहीन बाग़ में 4 महीने के बच्चे की मौत हो गई क्योंकि सर्दी इतनी ज़्यादा है कि जिसमें बड़े भी कांप रहे हैं और ये कह रहे हैं कि 4 महीने का जहान CAA के लिये क़ुर्बान हो गया ! आंदोलन करो विरोध करो पर मासूमों को तो बख्श दो 🙏ये सब लिब्रांडु और धर्म के ठेकेदार इस बच्चे के कातिल हैं।
शाहीन बाग़ में 4 महीने के बच्चे की मौत हो गई क्योंकि सर्दी इतनी ज़्यादा है कि जिसमें बड़े भी कांप रहे हैं और ये कह रहे हैं कि 4 महीने का जहान CAA के लिये क़ुर्बान हो गया ! आंदोलन करो विरोध करो पर मासूमों को तो बख्श दो 🙏ये सब लिब्रांडु और धर्म के ठेकेदार इस बच्चे के कातिल हैं 👇 pic.twitter.com/ZNEu9rqgYP— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) February 4, 2020
Post A Comment:
0 comments: